पलक्कड़: केरल में एक युवक ने नाबालिग लड़की के साथ लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. यह घटना रविवार सुबह सात बजे पलक्कड़ के कोल्लेंगोड में हुई. जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय बालासुब्रमण्यम ने 16 साल की नाबालिग लड़की को जन्मदिन समारोह के बहाने अपने घर बुलाया. इसके बाद उसने खुद के साथ ही लड़की को कमरे में बंद कर दिया और आग लगा दी.
घटना के वक्त घर पर केवल उसकी मां और छोटा भाई ही थे. घटना में युवक व लड़की दोनों झुलस गए हैं. दोनों को पहले त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल और बाद में एर्नाकुलम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम संबंध है. उनके परिवारों ने हाल ही में उनके रिश्ते का विरोध किया था. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस वजह से बालासुब्रमण्यम ने लड़की को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया होगा.