Video: प्री मानसून में खुली नगरपालिका की तैयारियों की पोल, सड़कों पर भरा पानी - Waterlogging on the roads after the rain of pre monsoon in Aburoad
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरोही जिले के आबूरोड में नगर पालिका की मानसून से पूर्व की गई तैयारियों की पोल तब खुली जब रविवार को प्री मानसून की बारिश से शहर के कई हिस्सों की सड़को पर जलभराव की स्थिति बनी. आबूरोड में रविवार शाम कों हुई बारिश के बाद माउंट आबू-आबूरोड मुख्य मार्ग स्थित मानपुर, अम्बाजी मंदिर, पारसीचाल और अन्य जगह सड़को पर पानी भर गया. नाले और नालियों की सफाई नहीं होने की वजह से यह पानी सड़कों पर भर गया. सड़क पर पानी से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस मामले को लेकर कांग्रेस के भवनीश बारोठ ने कहा कि नगरपालिका कों कई बार शहर में नालो की सफाई के किए अवगत (water logging on roads in Aburoad) करवाया गया, लेकिन पालिका प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.