पौधरोपण के लिए तैयार नर्सरी - पौधरोपण
🎬 Watch Now: Feature Video
डूंगरपुर में मानसून से पहले पौधरोपण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. हरित राजस्थान अभियान के तहत इस साल वन विभाग सहित अन्य विभागों की ओर से जिलेभर में करीब 15 लाख पौधे लगाए जाएंगे. इनमें अर्जुना, बास, करंज, आंवला, महुआ, बेहड़ा, बेर, खेर, रोज, खिरनी आदि पौधों की प्रजातियों के साथ मेडिसिनल पौधे एलोवेरा, शतावरी, गिलोय, सिंदूरी, तुलसी आदि पौधों की किस्म को भी तैयार की जा रही है.