Udaipur : डबोक एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, खराब खाना मिलने के बाद स्टाफ पर भड़के यात्री - Passengers create ruckus at Dabok Airport
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर रविवार को हंगामा देखने को मिला. यात्रियों को बासी वेज बिरयानी और एक्सपायरी डेट की पानी की बोतल देने पर विवाद खड़ा हुआ. दरअसल उदयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट किसी तकनीकी खराबी के चलते डिले कर दी गई थी. इस बीच फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्रियों को एयरपोर्ट पर पानी की बोतल और वेज बिरयानी (Stale food served in Udaipur Airport) दी गई. इस दैरान यात्रियों ने बिरयानी का चावल सूखा पाया और बोतल की एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी. एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority of india) और सीआईएसएफ के अधिकारियों ने यात्रियों के समझाइश की कोशिश की लेकिन यात्री नहीं माने. इस दौरान किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कड़ी मशक्कतों के बाद यह मामला शांत हुआ.