प्रदेश में जारी भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी - औरेंज अलर्ट विभिन्न स्थानों जयपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है, कई हिस्सों में तेज बारिश जारी रही जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया है. जयपुर में गुरुवार को जमकर मेघ बरसे जिसके चलते सड़कों पर पानी भर गया और राखी पर भी आमजन को बारिश से काफी परेशानी हुई. कोटा में कई गांवों से संपर्क टूट गया है. वहीं भीलवाड़ा में भी पिछले 60 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. भीलवाड़ा के कई बांध भी उफान पर है. कई पंचायतों में बाढ़ जैसे हालात भी हो चुके हैं और फसलें भी बर्बाद हो गई हैं. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के अजमेर ,बांसवाड़ा ,भरतपुर ,भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ ,डूंगरपुर ,झालावाड़, कोटा ,प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, सहित कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है साथ ही अलवर और करौली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दौसा, धौलपुर, सवाई माधोपुर, सीकर, नागौर सहित कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है.