बाइक सवार बदमाश तोड़ ले गए स्कूटी सवार महिला की चेन, CCTV में कैद हुई वारदात - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी जयपुर में बाइक सवार बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. शहर में मोबाइल स्नैचिंग व चेन स्नैचिंग की वारदातें लगातार बढ़ रही है. चेन स्नैचिंग का ताजा मामला सामने आया है. मुरलीपुरा थाना इलाके में जहां आर्य नगर में स्कूटी सवार 30 वर्षीय महिला के गले से बदमाश सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए. बदमाशों की तमाम करतूत घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि पीड़ित महिला अपने 3 साल के बेटे को स्कूटी पर लेकर अपने पीहर आई थी और जैसे ही पीहर के बाहर आकर रुकी वैसे ही पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए. जिसमें से एक बदमाश बाइक से नीचे उतर कर पैदल महिला की ओर बढ़ा तो वहीं बाइक सवार दूसरा बदमाश बाइक को गली में थोड़ा आगे ले गया. इसके बाद पैदल चल रहे बदमाश ने झपट्टा मारकर पीड़िता के गले से सोने की चेन तोड़ ली और भागकर गली में मौजूद अपने साथी के साथ बाइक पर बैठ मौके से फरार हो गया. पीड़ित महिला ने हिम्मत दिखाते हुए स्कूटी से तकरीबन 1 किलोमीटर तक दोनों बदमाशों की बाइक का पीछा भी किया, लेकिन साथ में 3 साल का बच्चा होने के चलते पीड़िता ज्यादा दूर तक बदमाशों का पीछा नहीं कर सकी और बदमाश तेजी से गलियों में ओझल हो गए. यह पूरा घटनाक्रम 27 अगस्त की दोपहर का बताया जा रहा है, जिसे लेकर बुधवार दोपहर पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.