मस्ती में सीएम गहलोतः आदिवासियों साथ गैर नृत्य पर झूमे, ढोल बजाया
🎬 Watch Now: Feature Video
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर मेवाड़ (CM Gehlot Mewar Tour) पहुंचे. इस दौरान सीएम गहलोत विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) के अवसर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद उदयपुर रेलवे ट्रेनिंग स्थित हेलीपैड पर पहुंचे. हेलीपैड पर आदिवासी समाज के कलाकारों ने परंपरागत जनजाति कलाकारों ने परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ आकर्षक वेशभूषा में स्वागत किया. जनजाति संस्कृति और वेशभूषा की झलक देखकर मुख्यमंत्री भी अभिभूत हुए. कुछ देर बाद उन्होंने कलाकारों के बीच पहुंचकर आदिवासियों की होली के प्रमुख गैर नृत्य का आनंद (CM Gehlot enjoys gair dance) लिया. मुख्यमंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी जनजाति कलाकारों के साथ गैर खेलने का लुत्फ उठाया. इस आदिवासी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
Last Updated : Aug 9, 2022, 6:39 PM IST