चित्तौड़गढ़ः विश्व रक्तदान दिवस पर 71 लोगों ने किया रक्तदान - 71 people donated blood
🎬 Watch Now: Feature Video
चित्तौड़गढ़ के कपासन में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती और विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह रक्तदान शिविर आर.एन.टी. ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, लॉयन्स क्लब, रक्त मित्र मंडल, रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर स्काउटिंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. इस कैम्प में 71 युनिट रक्तदान किया गया. वहीं क्लब की मीटिंग में सर्वसहमति से ’’पोलिथिन मुक्त भारत’’ अभियान के तहत कपडे़ के थेले बनवाए गए. जिसका विमोचन किया गया. इन थेलों को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को वितरित किए जाएंगा.