आपसी रंजिश में पेट्रोल डालकर जलाई दुकान, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
डीडवाना के खुनखुना थाना क्षेत्र के डसाना कलां गांव में आपसी रंजिश को लेकर बदमाशों के एक दुकान पर पेट्रोल डालकर आग (Man set Shop on fire in Didwana) लगा दी. दुकान को जलाने वाला आरोपी मुकेश नेतड़ खुनखुना थाने का हिस्ट्रीशीटर है और घटना के बाद से ही फरार है. घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी मुकेश नेतड़ अपने एक साथी के साथ गाड़ी में आया और दुकान को आग लगाकर वहां से भाग गया. जिस गाड़ी में आरोपी आए थे, उस पर डीडवाना विधायक चेतन डूडी के नाम का स्टीकर भी लगा हुआ है. आरोप है कि दुकान जलाने वाला विधायक का समर्थक है, इसी कारण उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि इस घटना के मुख्य आरोपी के साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना 3 दिन पुरानी है, जब 3 सितंबर की मध्य रात्रि को आरोपी गाड़ी में आए और किराने की दुकान संचालन जमन सिंह की दुकान पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस मामले को लेकर रमन सिंह द्वारा खुनखुना थाने में मामला दर्ज करवाया गया है