खाटू मेला: नगर भ्रमण पर निकले बाबा श्याम, बारिश ने डाला व्यवस्था में खलल - लक्खी मेला
🎬 Watch Now: Feature Video
सीकर जिले के खाटूश्यामजी में चल रहे बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेला में शुक्रवार को एकादशी पर बाबा श्याम नगर भृमण के लिए निकले. इस दौरान भक्तों में बाबा के रथ को छूने की होड़ लगी रही. इसके साथ ही खाटू में हुई झमाझम बारिश ने व्यवस्थाओं में खलल डाल दिया. शुक्रवार को मुख्य मंदिर से बाबा श्याम की रथ यात्रा निकाली गई और बाबा को नगर भ्रमण करवाया गया. इसके बाद बाबा की रथ यात्रा कबूतर चौक होते हुए वापस मन्दिर पहुंची. बाबा के भक्तों में रथ को छूने की होड़ मची रही. इस दौरान बैंड वादकों ने भी शानदार प्रस्तुति दी. शुक्रवार को खाटू में हुई झमाझम बारिश ने श्रद्धालुओं को जमकर परेशान किया. बारिश की वजह से लाखों श्रद्धालु लाइन में लगे हुए भीग गए और उसके बाद ठंडी हवा चलने से काफी परेशानी उठानी पड़ी. बहुत से श्रद्धालु तो लाइन छोड़कर बीच में ही बाहर चले गए. मंदिर से काफी दूर बनाए गए चारण खेत और लखदातार मैदान में बने जिक जैक में बहुत से श्रद्धालु बारिश की वजह से भीगते रहे.