सावन का आखिरी सोमवारः 151 कांवड़ियों ने निकाली कांवड़ यात्रा, लगे हर हर महादेव के नारे - took out kanvad yatra
🎬 Watch Now: Feature Video
जिले के गोडवाड़ में श्रावण का अंतिम सोमवार कांवड़ यात्राओं के नाम रहा. क्षेत्र के देसूरी, नाड़ोल और परशुराम महादेव पर आयोजित कांवड़ यात्रा में 151 कांवड़ियों के जत्थे ने हजारों श्रद्धालुओं के हर हर महादेव के जयघोष के साथ 15 किलोमीटर का रास्ता पैदल तय किया. कांवड़ियों ने बैजनाथ महादेव अखाड़े में पहुंचकर पंडित अशोक दवे और पुजारी गोविंद पुरी महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि-विधान से घट पूजन किया. वहीं, यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस भी तैनात रही.