म्हारो हेलो सांवरो जी... गीत की जैसे ही सुनाई दी गूंज ठाकुरजी के जयकारे के साथ 'महारास' में खनकने लगे डांडिया - लड्डू गोपाल से जु़ड़ी खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
राजसमंद जिला मुख्यालय पर रविवार को शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री द्वारकेश वाटिका में ऐतिहासिक आयोजन हुआ. करीब 102 से अधिक लड्डू गोपाल एक साथ विराजित हुए. इस महारास को देखने के लिए हजारों की संख्या में शहरवासी द्वारकेश वाटिका पहुंचे. शरद पूर्णिमा के अवसर पर लड्डू गोपाल को खीर का भोग भी लगाया गया. वहीं इस अवसर पर गरबा रास का आयोजन भी किया गया. जिसमें बढ़-चढ़कर शहरवासियों ने गरबा रास में भाग लिया और हिंदी गुजराती गानों पर जमकर थिरके.