Jodhpur Polo Season 2021: शाही खेल में लगने लगा खिलाड़ियों का मेला - पोलो सीजन का आगाज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 7, 2021, 2:18 PM IST

जोधपुर: कोरोना लॉकडाउन के चलते 1 साल तक कई उत्सवों पर विराम लगा रहा. अब जिन्दगी फिर पटरी पर लौटी है जोधपुर में पोलो सीजन का आगाज (Jodhpur Polo Season 2021) हो चुका है. मैदान में शाही खेल के प्रशंसक और खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है. जोधपुर पोलो सीजन 2021(Jodhpur Polo Season 2021) को हरी झंडी महाराजा गजसिंह (Maharaja Gaj Singh) और उम्मेद पैलेस (Ummed Palace General Manager) के जनरल मैनेजर ने दिखाई. आज (7 December 2021) सुबह बालसमंद पोलो टीम और उम्मेद पैलेस पोलो टीम (Ummed Palace Polo Team) के बीच मैच खेला गया. करीब 1 माह तक चलने वाले इस पोलो सीजन (Jodhpur Polo Season 2021) में मैच 2 गोल के खेले जाएंगे. उसके पश्चात अलग-अलग टूर्नामेंट में अलग-अलग मैच खेले जाएंगे. महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन (Maharaja Gaj Singh Sports Foundation Jodhpur) की तरफ से आयोजित मैच में शिरकत करने देश विदेश के खिलाड़ी आने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.