Tanker Overturned In Chittorgarh : सड़क पर बहा हजारों लीटर सरसों का तेल, लूटने के लिए मची होड़...देखें Video - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14343441-thumbnail-3x2-oil.jpg)
चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र में नीमच रोड पर कल्याणपुरा ओवरब्रिज पर एक मंगलवार को ऑयल टैंकर के असंतुलित होकर पलटी खा जान से हजारों लीटर आयॅल सड़क पर बह गया. जानकारी मिलने के बाद आस-पास के गांवों के महिला, पुरुष और बच्चे पहुंच गए. इसके बाद सड़क पर बिखरे और टैंकर से रिस रहे ऑयल को भर कर ले जाने की होड़ मच गई. ऑयल का बहाव इतना तेज था कि सड़क के किनारे किनारे नाली के रूप में बह निकला इसे लोग छोटे बर्तनों में लेकर बड़े बर्तनों में भरते दिखे.