कोटा की दृष्टि बता रही कोरोना से बचने के उपाय - कोटा वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा के सांगोद कस्बे में कोरोना संक्रमण को रोकने की बागडोर संभाल रहे ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर व्यास की बेटी दीष्टि व्यास का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में दृष्टि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बता रही हैं. वीडियो में दृष्टि बता रही है कि एक-दूसरे से निश्चित दूरी बनाए रखें, हाथ नहीं मिलाए और मुंह पर मास्क जरूर पहनें. इसके साथ ही सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोएं. वीडियो के अंत में दीष्टि ने सभी कोरोना संक्रमण योद्धाओं को सैल्यूट भी किया है.