कोटा के इटावा में वीर तेजाजी डोल मेले में लोक गीत का आयोजन, लोगों में उत्साह - लोक गीत कोटा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4411409-thumbnail-3x2-kota.jpg)
कोटा के इटावा नगर में चल रहे वीर तेजाजी डोल मेले में तेजाजी गायन मंडलिया अपने लोक गीतों के माध्यम से तेजाजी की गाथाओं का बखान करते नजर आ रहे हैं. तेजाजी की गाथाओं को सुनने के लिए लोगों में भी उत्साह नजर आ रहा है. ग्रामीण अंचल में वीर तेजाजी महाराज की विशेष मान्यता है, जिसके चलते गांवो में आज भी तेजाजी की वीर गाथाओं का बखान किया जाता है. वहीं आने वाली पीढ़ी के लोगों को भी वीर तेजाजी की कथाओं के बारे बताया जाता है, जिसके चलते आने वाले समय में राजस्थान में संकृति की धरोहर कही जाने वाले लोकगीत लुप्त न हो और आने वाली पीढियां भी इन लोकगीतो के माध्यम से तेजाजी की गाथाओं का गुणगान कर सके.