अलवर में नजर आया कोहरा, अक्टूबर महीने की शुरुआत से मौसम में होने लगा बदलाव - fog in alwar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13226437-thumbnail-3x2-kkk.jpg)
अरावली की गोद में बसा अलवर अरावली पर्वतमाला व जंगल के लिए देश-विदेश में अपनी खास पहचान रखता है. पहाड़ और जंगल अलवर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. सर्दियों के समय यहां का मौसम सुहाना रहता है. लाखों पर्यटक देश-विदेश से घूमने के लिए अलवर आते हैं. अलवर में सरिस्का टाइगर रिजर्व, सिलीसेढ़ झील, बाला किला, बाला किला बफर जोन, अजबगढ़ भानगढ़ सहित 15 से अधिक पर्यटन स्थल है, जो देश-विदेश में अपनी अलग पहचान रखते हैं. सर्दी के मौसम में घूमने का आनंद कई गुना बढ़ जाता है. अक्टूबर महीने की शुरुआत में शुक्रवार की सुबह अलवर के ग्रामीण क्षेत्र में हल्का कोहरा नजर आया. यह देखकर लोग खासे खुश नजर आए. तो कोहरे के चलते अलवर का मौसम भी सुहाना दिखाई दिया.