एक्शन फिल्मों की तरह डिवाइडर से कार टकरा कर हवा में पांच बार पलटी - राजस्थान न्यू्ज
🎬 Watch Now: Feature Video
आपने एक्शन फिल्मों में हवा में कार उड़ते देखा होगा. हूबहू जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में एक बेकाबू कार इतनी जबरदस्त डिवाइडर से टकराई कि कार हवा में पांच बार पलटी खाई. एक कार बेकाबू तेज रफ्तार से डिवाइडर से जा टकराई. जिसके बाद ये हवा में पलटती रही. इस हादसे में चालक जो बहुत ही गंभीर घायल हो गया.