Republic Day 2023: तिरंगे के रंग में रंगे शंभू, देखिए दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा का मनमोहक वीडियो - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
गणतंत्र दिवस की धूम हर जगह नजर आ रही है. इस बीच राजस्थान के नाथद्वारा स्थित दुनिया की सबसे बड़ी शिव मूर्ति भी तिरंगे के रंग में रंगी नजर आई. विश्व की सबसे सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आकर्षक लेजर लाइट के जरिए तिरंगे का चित्र प्रदर्शित किया गया. महादेव के तिरंगे के रंग में रंगी प्रतिमा काफी मनमोहक नजर आ रही है. गणतंत्र दिवस के मौके पर महादेव के इस अदभुत श्रृंगार को देख हर कोई इस तस्वीर को कैमरे में कैद करता नजर आया.
बता दें कि राजस्थान के नाथद्वारा में दुनिया की सबसे बड़ी 369 फीट की विशाल शिव मूर्ति का लोकार्पण पिछले दिनों हुआ था. 51 बीघा की पहाड़ी पर बनी इस प्रतिमा में भगवान शिव ध्यान एवं अल्लहड़ की मुद्रा में विराजित हैं. ये प्रतिमा इतनी बड़ी है कि करीब 20 किलोमीटर दूर से ही नजर आने लगती है. रात में प्रतिमा स्पष्ट रूप से दिखाई दे, इसके लिए विशेष लाइट्स लगाई गई हैं. विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के लोकार्पण महोत्सव का साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग नाथद्वारा पहुंचे थे.
विश्व की सबसे ऊंची शिव मूर्ति की अपनी एक अलग ही विशेषता है. प्रतिमा के अंदर सबसे ऊपरी हिस्से में जाने के लिए 4 लिफ्ट और तीन सीढ़ियां बनी हैं. प्रतिमा के निर्माण में 10 वर्षों का समय और 3000 टन स्टील और लोहा, 2.5 लाख क्यूबिक टन कंक्रीट और रेत का इस्तेमाल हुआ है. प्रतिमा का निर्माण 250 वर्षों की स्थिरता को ध्यान में रखते हुए किया गया है.