अठखेलियां करता दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, वीडियो वायरल - Naag Naagin Dance
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18613306-thumbnail-16x9-nagnagin.jpg)
बानसूर (अलवर). बानसूर के गांव रामपुर के में नाग-नागिन का जोड़ा अठखेलियां करता दिखाई दिया. यह नजारा वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. यह प्रक्रिया करीब 1 से डेढ़ घंटे तक चली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. प्रदेश में 2 दिनों से बारिश का दौर जारी है. ठंडा मौसम होने के चलते नाग-नागिन अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं. वन विभाग के अनुसार यह समय सांपों के लिए मेटिंग का समय होता है. इससे पहले चित्तौड़गढ़ के कपासन में भी ऐसा ही नाग-नागिन का एक जोड़ा अठखेलियां कर दिखा था.