दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए अनूठी यात्रा, 108 NRI पहुंचे सवाई माधोपुर के रणथंभौर - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 16, 2023, 10:25 PM IST
सवाई माधोपुर. भारतीय मूल के 108 NRI लोग भारत प्रेम के चलते सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचे. भारतीय मूल के ये सभी पुरुष-महिलाएं और बच्चे अपने निजी खर्चे पर ऑस्ट्रेलिया,अमेरिका,केन्या सहित विभिन्न देशों से भारत के भ्रमण पर पहुंचे हैं. इस यात्रा में 25 NRI महिलाएं,पुरुष और बच्चे चित्रकूट से थ्री व्हीलर टेंपो चलाकर असहाय बच्चो की मदद करने के उद्देश्य से टेंपो यात्रा से निकले जो चौथे दिन शुक्रवार देर रात सवाई माधोपुर के रणथंभोर पहुंचे. NRI सूर्यकांत यादव ने बताया उनके द्वारा भारत के निर्धन बच्चो की सहायता के लिए सभी लोगों ने एक उद्देश्य बनाया और 11 दिवस की यात्रा का प्लान किया, जिसको लेकर सभी 25 NRI महिला,पुरुष और बच्चे थ्री व्हीलर टेंपो चलाकर महाराष्ट्र से चलकर चौथे दिन रणथंभौर पहुंचे. NRI सूर्यकांत ने बताया की यह यात्रा चित्रकूट से शुरू की गई है जो कच्छ में जाकर खत्म होगी. उन्होंने कहा की सभी NRI लोगों का उद्देश्य है कि गुजरात के कच्छ डेंटल हॉस्पिटल आरोग्यधाम में रह रहे हैं दिव्यांग बच्चों का इलाज हो सके और उनको एक नई जिंदगी मिले इसी उद्देश्य को लेकर लगातार थ्री व्हीलर टेंपो से एक आर्थिक सहायता करने का मैसेज देते हुए वे सवाई माधोपुर पहुंचे हैं.