ट्रैफिक कांस्टेबल को कार की बोनट पर 300 मीटर घसीटा, देखें VIDEO - कार की बोनट पर घसीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 31, 2023, 9:25 PM IST
जोधपुर. ट्रैफिक प्वाइंट पर सिग्नल तोड़ कर जाने वाले स्कॉर्पियो चालक को रोकने का प्रयास ट्रैफिक कांस्टेबल को भारी पड़ गया. स्कॉर्पियो चालक ने रुकने के बजाय कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. बचने के लिए कांस्टेबल बोनट पर चढ़ गया, इसके बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी. पुलिस के अनुसार करीब 300 मीटर तक चालक गाड़ी दौड़ाता रहा. इस दौरान वहां से निकल रहे राजीव गांधी थाने के कुक ने हिम्मत दिखाई और अपनी बाइक से स्कॉर्पियो का पीछा किया. इसके बाद गाड़ी के आगे ले जाकर बाइक खड़ी कर दी. तब स्कॉर्पियो चालक को गाड़ी रोकनी पड़ी. इस दौरान पुलिस की गाड़ी भी वहां पहुंच गई. चोपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने गाड़ी सीज कर मामला दर्ज किया है.