बाघिन ने कुत्ते के पीछे लगाई दौड़, शिकार करते वक्त कैमरे में कैद, देखें VIDEO
🎬 Watch Now: Feature Video
अलवर. सरिस्का पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह बन रहा है. प्रतिदिन यहां आने वाले पर्यटकों को बाघ-बाघिन की साइटिंग हो रही है, तो बाघों के हैरतअंगेज नजारे भी पर्यटकों को देखने को मिल रहे हैं. शनिवार सुबह सरिस्का घूमने के लिए पहुंचे पर्यटकों को बाघिन st9 कुत्ते का शिकार करती हुई दिखाई दी. पर्यटकों ने इन पलों को अपने कैमरे में कैद किया. बाघिन ने कुत्ते के पीछे दौड़ लगाई और उसका शिकार किया. सरिस्का में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब मई जून के महीने में पर्यटकों को बाघों की साइटिंग हो रही है. यह सरिस्का के लिए अच्छे संकेत है. कभी बाघ-बाघिन अपने शिकार को लेकर पेड़ पर चढ़ जाते हैं. कभी पर्यटकों के सामने शिकार करते हैं. यहां आने वाले प्रत्येक पर्यटक को बाघों की साइटिंग हो रही है.
पढ़ें : सरिस्का में कुत्ते का शिकार करने में नाकाम हुई बाघिन, वीडियो वायरल