नीलकंठ हनुमान महादेव मंदिर में लगा छप्पन भोग, भक्तों में उत्साह - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर के चाकसू कस्बे में स्थित प्रसिद्ध श्री नीलकंठ हनुमान महादेव मंदिर में (Paushbada Mahotsav in Chaksu) रविवार को पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन हुआ. इसमें करीब 10-15 हजार श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठक प्रसाद ग्रहण किया. मंदिर पुजारी पंडित बद्री महाराज ने बताया कि पौषबड़ा महोत्सव की पूर्व संध्या पर भगवान को छप्पन भोग लगाया गया. साथ ही सुंदरकांड का पाठ किया गया. भगवान का आकर्षक श्रंगार व विधिवत पूजन कर पोषबड़ा प्रसाद का भोग लगाया और सामूहिक आरती की गई. श्रद्धालुओं ने नीलकंठ हनुमान महादेव के दर्शन कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. पौष महीने में दान-पुण्य का बहुत महत्व होता है. मकर संक्रांति पर लोग अपनी इच्छानुसार लोगों को दान देते हैं. गायों को चारा देना, कपड़े दान करना ऐसे कई काम किए जाते हैं. इसी कड़ी में नीलकंठ मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान मंदिर समिति से जुड़े अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद शर्मा, रामवतार मामोड़िया, भागचंद सैनी कई वरिष्ठजन और ग्रामीण मौजूद रहें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST