Monitor Lizard : मंदिर में महिलाएं कर रही थीं कीर्तन, तभी दिखा गोयरा और मच गया हड़कंप
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा शहर के महावीर नगर विस्तार योजना की चित्रगुप्त कॉलोनी में मंगलवार को मंदिर में मॉनिटर लिजर्ड घुस गया, जिससे हड़कंप मच गया. मॉनिटर लिजर्ड जब घुसा, तब मंदिर में महिलाएं कीर्तन कर रही थीं और गोयरा को देखते ही हड़कंप मच गया. देखते ही देखते महिलाएं मंदिर से बाहर निकल गईं और हंगामा बरप गया. कीर्तन कर रही महिलाएं सहम गईं. नगर निगम के रेस्क्यूर रॉकी डेनियल ने बताया कि चित्रगुप्त कॉलोनी में एक मंदिर में कीर्तन करते समय एक बड़ा गोयरा अंदर आ गया, जिससे कीर्तन करने आई महिलाओं में भगदड़ मच गई व सभी महिलाएं मंदिर से बाहर आ गईं. लोगों की सूचना पर वे आसिम हुसैन के साथ मौके पर पहुंचे थे, साथ ही गोयरे की तलाशी शुरू की. गोयरा मंदिर में नारियल व पूजा की सामग्री में छुपा हुआ था, जिसे 10 मिनट की मशक्कत के बाद तलाश कर सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया. उसके बाद उसे पास के वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया गया. यह गोयरा करीब 3 फीट लंबा है, जिसे लोग गोयरा, गोयरी, पाटागोह व गोह बोलते हैं. इसका साइंटिफिक नाम मॉनिटर लिजर्ड है. यह छिपकली प्रजाति का जीव है, लेकिन विषैला नहीं होता है. यह सड़ा गला मांस खाता है, लेकिन लोग इसकी लम्बाई व भ्रांतियों से डर जाते हैं.