जोधपुर रेलवे स्टेशन के नए भवन का मॉडल प्रदर्शित, देखने के लिए जुट रही भीड़
जोधपुर रेलवे स्टेशन की प्रस्तावित नई इमारत की प्रतिकृति (Jodhpur railway station model) देखने शनिवार को रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और शहरवासियों का तांता लगा रहा. मुख्य रेलवे स्टेशन के वीआईपी प्रवेश द्वार के हॉल में रेलवे ने पुनर्विकसित होने वाले रेलवे स्टेशन का मॉडल आमजन के देखने के लिए लगाया है. रेलवे ने करीब पांच सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्टेशन की इमारत की अब तक सिर्फ तस्वीर जारी की थीं लेकिन शनिवार को तस्वीर को प्रतीकात्मक मॉडल के रूप में स्टेशन पर रखा गया तो देखने कि लिए भीड़ जुटने लगी. स्टेशन की नई बिल्डिंग को लोग मोबाइल में कैद करने लगे. डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देशों पर जोधपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.स्टेशन डायरेक्टर ललित शर्मा ने बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन की हूबहू कृति कांच के फ्रेम में रेलवे स्टेशन के वीआईपी प्रवेश द्वार के हॉल में रखी गई है जिसे कोई भी यात्री व आमजन बिना किसी टिकट के देख सकते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST