मंत्री गौतम दक ने लिया सांवरिया सेठ का आशीर्वाद, विधायक आक्या ने की अगवानी - Minister Gautam Dak
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 7, 2024, 7:50 AM IST
चित्तौड़गढ़. मंत्रालय के आवंटन के बाद सहकारिता मंत्री गौतम दक पहली बार चित्तौड़गढ़ पहुंचे. रास्ते में उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने अपने समर्थकों के साथ सहकारिता मंत्री को फुल मालाओं से लादकर उनकी अगवानी की. देर शाम मंत्री दक भाजपा जिला अध्यक्ष मिठूलाल जाट और कार्यकर्ताओं के साथ मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ के मंदिर पहुंचे. हालांकि उनका दोपहर 3 बजे सांवलियाजी पहुंचने का कार्यक्रम था और कार्यकर्ता समय से पहले ही मंदिर पहुंच गए थे. करीब 4 घंटे के इंतजार के बाद मंत्री सांवरिया सेठ के मंदिर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया. उन्होंने सांवरिया सेठ के मंदिर में सांवलिया जी की चौखट पर माता टेककर आशीर्वाद लिया. बाद में वे अपने गृह नगर डूंगला के लिए रवाना हो गए.