पुष्कर मेला 2022: कालबेलिया नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो ने शानदार नृत्य से बांधा समा... देखें वीडियो - Rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान की लोक नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो ने शनिवार को चार बेटियों, दो पोतियों और अन्य सहयोगियों के साथ अजमेर के पुष्कर मेले में शानदार प्रस्तुति (Kalbelia dancer Padmashree Gulabo dance) देकर समा बांध दिया. मंच पर गुलाबो का नृत्य बड़ी संख्या में मौजूद देशी, विदेशी पर्यटकों को खासा पसंद आया. गुलाबो का नृत्य शुरू होते ही मंच के सामने भीड़ बढ़ती चली गई. मंच पर एक साथ तीन पीढ़ियों का घूमर नृत्य देख सभी रोमांचित हो गए. अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2022 के मद्देनजर शनिवार को सुप्रसिद्ध नृत्यांगना गुलाबो ने अपनी चार बेटियों और दो पोतियों के साथ मंच पर एक साथ पहली बार प्रदर्शन किया. गुलाबो को मंच पर बेटियों राखी, पूनम, हेमलता, रूपा, माही और तिया के साथ नृत्य करता देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. गुलाबो छह वर्ष की आयु से पुष्कर के धोरों पर डांस करती आ रही हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST