अंतर्राष्ट्रीय क्लासिकल डांस फेस्टिवल: दूसरे दिन दिखा भारतीय शास्त्रीय नृत्य का संगम - classical dance Sangam showcased on second day
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17428513-thumbnail-3x2-ppppp.jpg)
उदयपुर. शहर के सुखाड़िया रंगमंच पर ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन, कथक आश्रम उदयपुर, दिव्य ट्राइब और बीबी क्रिएटिव वर्ल्ड की ओर से पांचवें अंतर्राष्ट्रीय (classical dance Sangam showcased on second day) क्लासिकल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया गया. जिसके दूसरे दिन रायपुर से आए कथक ग्रुप ने एक घंटे की विशेष प्रस्तुति के दौरान समां बांधा तो चेन्नई की रुचि (International Classical Dance Festival ) कृष्णा की कुचिपुड़ी नृत्य ने मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. रुचि ने अपने इस सम्पूर्ण नृत्य में देवी कामाक्षी और प्रकृति के बीच मधुर संबंध को दर्शाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST