राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए महामंडलेश्वर ने किया प्रस्थान, हजारों लोगों ने जुलूस निकालकर की पुष्पवर्षा - भीलवाड़ा महामंडलेश्वर
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 18, 2024, 2:22 PM IST
भीलवाड़ा. 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर ने प्रस्थान किया. आज गुरुवार को हजारों लोगों ने भीलवाड़ा शहर में भव्य जुलूस निकालकर महामंडलेश्वर का स्वागत कर राम जन्मभूमि के लिए विदाई दी. महामण्डलेश्वर विशाल शोभा यात्रा के साथ भीलवाड़ा शहर के शहीद चौक पहुंचे और राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए प्रस्थान किया. महामंडलेश्वर महंत हंसाराम महाराज को 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला था. शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. महा मंडलेश्वर हंसाराम ने कहा कि देश और सनातन के लिए यह गौरव की बात है. देशभर में दीपावली जैसा त्योहार मनाया जायेगा.