उफान पर नदी-नाले, पानी की तेज बहाव में फंसे युवक, रेस्क्यू टीम ने क्रेन से बाहर निकाला - Youths Trapped in Strong Current of Water
🎬 Watch Now: Feature Video
झीलों की नगरी उदयपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में नदी-नालों में भी जमकर पानी की आवक हो रही है. मंगलवार को शहर का उबेश्वर जी रोड पर स्थित मोरवानीया की पुलिया के ऊपर दो युवक नदी के बहाव में फंस गए. पानी के तेज बहाव में युवाओं को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया. दरअसल, तेज बारिश से बड़ी तालाब को भरने वाली मोरवानिया नदी मंगलवार को उफान पर थी. रपट पर पानी का बहाव तेज होने के बावजूद बाइक सवार दो युवकों ने रपट पार करने की कोशिश की, लेकिन बीच में फंस गए. बाइक नदी में गिर गई, लेकिन दोनों युवकों को हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. वहीं, सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम ने दोनों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.