चित्तौड़गढ़ में नेशनल हाईवे पर हादसा, आग का गोला बना कंटेनर, देखें Video - chittorgarh latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
चित्तौड़गढ़-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक कंटेनर में आग लगने से से हड़कंप मच गया. पुलिस ने फायर ब्रिगेड मंगवा कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कंटेनर अंदर पूरी तरह से जल चुका था. गनीमत रही कि कंटेनर में कोई सामान नहीं था नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था. यह हादसा भादसोड़ा थाना अंतर्गत राजमार्ग पर पटेल की ढाणी होटल के पास हुआ.
चित्तौड़-उदयपुर नेशनल हाईवे रोड पटेल के होटल के पास दिल्ली से मुंबई जा रहे कंटेनर में पटेल की ढाणी के पास अचानक आग लग गई. चालक और परिचालक दोनों ही अपना सामान लेकर बाहर निकल गए. लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची. इस बीच ग्रामीणों की मदद से भी पानी की व्यवस्था कर आग बुझाने की कोशिश की गई, फायर ब्रिगेड में आग पर काबू पाया.
पढ़ें : भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर चलती कार में लगी आग, दो लोगों ने कूदकर बचाई जान