इस नन्हें पंछी में खूबियां तमाम, नाम है इंडियन स्कीमर...पूरा कुनबा पहुंचा धौलपुर - राजे सरकार ने किया था जिला पक्षी घोषित
🎬 Watch Now: Feature Video
धौलपुर. मुख्य रूप से राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर धौलपुर जिले में चम्बल नदी के किनारे देखे जाने वाली इंडियन स्कीमर की घर वापसी (Rare Indian Skimmer Bird Reaches Dholpur) हो चुकी है. देशी भाषा में पनचीरा के नाम से पहचानी जाने वाली इंडियन स्कीमर अपनी कलाबाजियों से सबको आकर्षित करती है. चोंच से पानी को चीरते हुए मछली का शिकार कर ये पंछी खुद को एक अचूक और माहिर शिकारी सिद्ध करता है. इसके पंखों का विस्तार लगभग 108 सेमी होता है. धौलपुर इसका एक अहम पड़ाव है. यहां पर पूरा कुनबा प्रजनन के लिए ठहरता है. इसकी खूबियों और राजस्थान प्रवास को देखते हुए ही इसे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने जिला पक्षी घोषित किया था.