Daily Yoga Class : कैसे करें.... वीरभद्रासन, बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी - वीरभद्रासन
🎬 Watch Now: Feature Video
भागदौड़ भरी जिंदगी और महामारी (Coroa Epidemic) के दौर में खुद को फिट (Fitness) कैसे रखें, तनाव कैसे कम करें, कैसे इम्यून सिस्टम (Immunity) मजबूत करें. ईटीवी भारत राजस्थान पर विशेषज्ञ अनुज पारीक आपको सिखा रहे हैं वीरभद्रासन (Virabhadrasana). वीरभद्रासन जिसको वॉरईयर पोज (Warrior Pose) के नाम से भी जाना जाता है. इस आसन का नाम भगवान शिव के अवतार, वीरभद्र, एक अभय योद्धा के नाम पर रखा गया है. योद्धा वीरभद्र की कहानी, उपनिषद की अन्य कहानियों की तरह, जीवन में प्रेरणा प्रदान करती है। यह आसन हाथों, कंधो, जांघो और कमर की मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करता है.