जयपुरः खड़े ट्रक में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू - Shahpura News
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी जयपुर के शाहपुरा के निकट शिवपुरी स्थित मनोहरपुर-दौसा बाईपास पुलिया के पास खड़े ट्रक में शनिवार को अचानक आग लग गई. आग से ट्रक का केबिन जलकर खाक हो गया. इस दौरान ट्रक के चालक और खलासी ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर शाहपुरा से पहुंची दमकल की सहायता से ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार ट्रक चालक राजेश और खलासी राहुराम उत्तरप्रदेश के आगरा में प्याज खाली कर वापस यहां पहुंचे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.