रणथंभौर नेशनल पार्क में अचानक सड़क पर आई बाघिन सुल्ताना, पर्यटकों की अटकी सांसें...देखें वीडियो - Ranthambore National Park Sawai madhopur
🎬 Watch Now: Feature Video
सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में रविवार को त्रिनेत्र गणेश मंदिर रोड पर पर्यटकों की सांसें उस समय अटक गईं जब बाघिन सुल्ताना (टी-107) जंगल से अचानक सड़क पर आ गई. बाघिन सुल्ताना करीब 15 मिनट तक सड़क पर अठखेलियां करती रही. हालांकि सहमे होने के बाद भी सैलानियों ने बाघिन की तस्वीर अपने कैमरे में उतारी. कुछ देर बाद जब बाघिन वापस जंगल में चली गई तब जाकर पर्यटकों ने राहत की सांस ली. बाघिन सुल्ताना के कई बार पर्यटकों के वाहनों के पीछे दौड़ने के मामले सामने आ चुके हैं. रविवार का दिन होने के कारण जंगल सफारी के लिए काफी संख्या में पर्यटक रणथंभौर नेशनल पार्क आए थे.
TAGGED:
Sawai madhopur latest news