बहरोड़ : होली महोत्सव में खूब जमा रंग - alwar holi celebration
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6327944-thumbnail-3x2-behror.jpg)
अलवर के बहरोड़ में नीमराणा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से हर साल की तरह होली महोत्सव 'उमंग' कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें अलवर के अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त भपंग वादक युसूफ खान ने गजलों के माध्यम से समा बांधा. उनके साथ आए बाल लोक कलाकारों द्वारा चंवरी नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिनकी प्रस्तुति से भिवाड़ी, नीमराना, जापानी जोन, शाहजहांपुर, बहरोड, सोतानाला, केशवाना औद्योगिक क्षेत्रों से पधारे सभी जापानी और भारतीय निवेशकों के साथ उद्योग प्रतिनिधियों ने कलाकारों का काफी उत्साहवर्धन किया.