चाय की दुकान में गैस लीक होने से लगी आग, दुकान मालिक की जलकर मौत - आग की लपटाें से घिरा
🎬 Watch Now: Feature Video
चेन्नई के गुइंडी इलाके में गैस लीक होने से एक चाय की दुकान में जोरदार धमाके के साथ भीषण आग लग गई. सोमवार सुबह हुए हादसे में आग की लपटाें से घिरा दुकानदार मोहन (55) बाहर की ओर भागा. उसे जलता देख आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की. उसे चेन्नई के किलपुक अस्पताल ले जाया गया. मंगलवार को मोहन ने दम तोड़ दिया. वह मूल रूप से केरल का रहने वाला था. यहां किंडी मस्जिद कॉलोनी में रह रहा था. घटना का वीडियो सामने आया है.