सलूम्बर (उदयपुर). जिले के सराडा थाना क्षेत्र के जयसमंद पुलिस चौकी के सामने मंगलवार को तेज रफ्तार से आ रही कार ने महिला को चपेट में ले लिया. जिससे महिला की मौके पर मोत हो गई.
हादसा इतना तेज था कि महिला चौकी के बाहर नाकाबंदी के लिए लगे बेरिकैड में फंस गई और महिला की मौके पर मोत हो गई. घटना स्थल पर बढ़ती भीड़ को देख चालक ने चौकी मे घुस कर अपना बचाव किया.
हादसे की सूचना पर थानाधिकारी रतन सिंह मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक की पहचान कर परिजनों को जानकारी दी गई. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मानी बाई पत्नी भग्गा पटेल निवासी खेराड़ के रूप में हुई है.