उदयपुर. जिले के झाड़ोल तहसील के देवास स्थित स्कूल में शिक्षकों की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को स्कूल की तालाबंदी कर दी. स्कूल खुलने से पहले ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए और स्कूल गेट पर ताला लगा कर झाड़ोल-गोगुन्दा मार्ग पर प्रदर्शन करने लगे.
पढ़ें- खबर का असरः बूंदी में 2 महीने से बंद पड़े हाई-वे को ऊंचा करने का कार्य शुरू
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक कभी समय पर स्कूल नही आते हैं. वहीं कई बार स्कूल में सभी शिक्षक अनुपस्थित रहते है. यहां तक कि बच्चों को खिलाया जाने वाला पोषाहार भी मुश्किल से महीने में एक दो-बार ही दिया जाता है. ग्रामीणों ने शिक्षकों पर पोषाहार का पैसा हड़पने का आरोप लगाया.
ग्रामीणों की सूचना के बावजूद मंगलवार को भी शिक्षक निर्धारित वक्त के बाद देरी से स्कूल आए. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में ताला लगा दिया. ग्रामीणों ने समस्याओं का समाधान नही होने तक स्कूल की तालाबंदी और प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है.