ETV Bharat / state

गरीब की बुनियादी जरूरतें पूरी कर भारत को मजबूत बनाएं-जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी - विकसित भारत संकल्प

जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान की ओर से मकर संक्रांति पर आयोजित शिविर में कहा कि राज्य और देश को विकसित एवं मजबूत बनाने लिए गरीब को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना जरूरी है.

Tribal development Minister Babulal Kharadi
जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2024, 7:04 PM IST

उदयपुर. जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि राज्य और देश को विकसित एवं मजबूत बनाने के लिए गरीब को बुनियादी जरूरतों को पूरा करना जरूरी है. इसके लिए सरकार के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. खराड़ी रविवार को आदिवासी बहुल क्षेत्र कोटड़ा तहसील के काऊचा गांव में नारायण सेवा संस्थान द्वारा मकर संक्रान्ति पर आयोजित अन्नदान-वस्त्रदान महोत्सव को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे.

उन्होंने संस्थान के सेवा प्रकल्पों को पीड़ित मानवता की ईश्वरीय सेवा बताते हुए केन्द्र और राज्य सरकार की उन योजनाओं का जिक्र किया जो विकसित भारत के स्वप्न को साकार करेंगी. उन्होंने उज्ज्वला, प्रधानमंत्री किसान व आवास, आयुष्मान, हर घर को पानी व रोजगार जैसी योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर उपस्थित 5 हजार से ज्यादा स्त्री, पुरुष और बच्चों को मंत्री ने तिल के लड्डू, स्वेटर, कंबल, चप्पल, जूते-मौजे, बूट, टूथपेस्ट ब्रश, लूगड़ी-धोती, पोषाहार वितरण कर शिविर का शुभारंभ किया. दिन भर वितरण व भंडारा चला.

पढ़ें: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी, एक घंटे में आरोपी डिटेन

आरंभ में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प को पूरा करने में अपने दायित्व का निर्वाह करेगा और यह शिविर उसी दिशा में है. इससे पूर्व उखलियात में भी ऐसा ही विशाल शिविर हो चुका है. संस्थान अब तक 60 हजार से ज्यादा ऊनी वस्त्र बांट चुका है. इस सर्दी में 1 लाख स्वेटर और कम्बल वितरण का लक्ष्य रखा गया है. सेवा का यह क्रम जारी रहेगा.

उदयपुर. जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि राज्य और देश को विकसित एवं मजबूत बनाने के लिए गरीब को बुनियादी जरूरतों को पूरा करना जरूरी है. इसके लिए सरकार के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. खराड़ी रविवार को आदिवासी बहुल क्षेत्र कोटड़ा तहसील के काऊचा गांव में नारायण सेवा संस्थान द्वारा मकर संक्रान्ति पर आयोजित अन्नदान-वस्त्रदान महोत्सव को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे.

उन्होंने संस्थान के सेवा प्रकल्पों को पीड़ित मानवता की ईश्वरीय सेवा बताते हुए केन्द्र और राज्य सरकार की उन योजनाओं का जिक्र किया जो विकसित भारत के स्वप्न को साकार करेंगी. उन्होंने उज्ज्वला, प्रधानमंत्री किसान व आवास, आयुष्मान, हर घर को पानी व रोजगार जैसी योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर उपस्थित 5 हजार से ज्यादा स्त्री, पुरुष और बच्चों को मंत्री ने तिल के लड्डू, स्वेटर, कंबल, चप्पल, जूते-मौजे, बूट, टूथपेस्ट ब्रश, लूगड़ी-धोती, पोषाहार वितरण कर शिविर का शुभारंभ किया. दिन भर वितरण व भंडारा चला.

पढ़ें: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी, एक घंटे में आरोपी डिटेन

आरंभ में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प को पूरा करने में अपने दायित्व का निर्वाह करेगा और यह शिविर उसी दिशा में है. इससे पूर्व उखलियात में भी ऐसा ही विशाल शिविर हो चुका है. संस्थान अब तक 60 हजार से ज्यादा ऊनी वस्त्र बांट चुका है. इस सर्दी में 1 लाख स्वेटर और कम्बल वितरण का लक्ष्य रखा गया है. सेवा का यह क्रम जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.