उदयपुर. चित्तौड़गढ़ मार्ग पर बुधवार के दिन एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. गनीमत रही कि हादसे में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई, लेकिन हाईवे पर जाम लग गया. जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार हादसा उदयपुर-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर देबारी से स्थित घाटी वाली माता जी के पास हुआ. जहां एक अनियंत्रित ट्रेलर रोड साइड में करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में ट्रेलर चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रेलर को नीचे गिरा देख आसपास के सैकड़ों लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर में फंसे चालक को अन्य व्यक्ति बाहर निकाला. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान चढ़ाई होने की वजह से ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा.
हालांकि गनीमत रही कि हादसे के दौरान पुलिया के नीचे कोई व्यक्ति नहीं गुजर रहा था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. आपको बता दें कि इससे पहले भी इस स्थान पर काफी हादसे हो चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक इस बार पर कोई वैकल्पिक परिवर्तन नहीं किया गया जिसके चलते हादसों में अंकुश नहीं लग पा रहा है.