उदयपुर. जिले के सूरजपोल थाना क्षेत्र के पटेल सर्किल स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में तीसरी मंजिल के निर्माण कार्य के दौरान एक श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई. बता दें कि श्रमिक का नाम कैलाश है, जो पिछले चार दिन से ठेकेदार संजय के अधीन पटेल सर्किल स्थित बीजेपी कार्यालय में नल फिटिंग का काम कर रहा था.
वहीं कैलाश कार्यालय के अंदर लोहे की सीढ़ी को लोहे की पाइप से चौथी मंजिल पर ले जा रहा था. इस दौरान लोहे की पाइप इलेक्ट्रिक वायर से टच हो गयी.जिससे कैलाश को करंट का जोरदार झटका लगा. करंट लगने से कैलाश नीचे गिर गया जिसके बाद वहां मौजूद अन्य मजदूर उसे अस्पताल ले गए .जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः राजस्थान में BSP को बड़ा झटका, सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल
बता दें कि इस पूरी घटना के बाद मजदूर के पिता ने जहां मुआवजे के तौर पर उनकी बेटी को सरकारी नौकरी लगाने की मांग की है तो वहीं पुलिस में भी मामला दर्ज करवा दिया है. ऐसे में अब देखना होगा इस पूरे मामले पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है.