ETV Bharat / state

Udaipur minor murder and rape: सर्व समाज के लोग सड़क पर उतरे, फांसी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 4:27 PM IST

राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर जिले के मावली थाना इलाके में मासूम बच्ची की हत्या और रेप के मामले में आरोपी को फांसी की सजा की मांग करते हुए सर्व समाज के लोगों ने सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया. पुलिस को उन्हें खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

udaipur minor murder and rape
सर्व समाज के लोग सड़क पर उतरे, आरोपी को फांसी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
सर्व समाज के लोग सड़क पर उतरे, आरोपी को फांसी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर जिले के मावली थाना इलाके में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर अब सर्व समाज के लोग सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं. मासूम बच्ची के हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण सड़क पर उतरे और पूरी घटना को लेकर पुरजोर तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठियां पटककर खदेड़ने की भी कोशिश की.

ये भी पढ़ेंः Udaipur Girl Murder Case : 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

आरोपी को फांसी की मांगः दरअसल उदयपुर के मावली कस्बे में पिछले दिनों एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ निर्मम हत्या के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. वहीं मावली कस्बे में गुरुवार को सर्व समाज के लोगों द्वारा इस घटना को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान लोगों ने चौराहे की सड़क पर जाम लगा दिया. जिसे देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. फिलहाल इस वारदात को अंजाम देने वाला हत्यारा सलाखों के पीछे है. बावजूद इसके लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी को उसके गुनाह की सजा मिले.

आरोपी ने की थी हैवानियतः मावली इलाके के 8 साल की मासूम बच्ची जिसे अपना भैया कहकर पुकारती थी. उसी शैतान बने भाई ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थीं. उसने न केवल बच्ची की हत्या की बल्कि उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने बच्ची के शव की शिनाख्त मिटाने के लिए उसके 10 टुकड़े तक कर दिए थे. इस निर्मम वारदात को अंजाम देने में आरोपी के माता-पिता ने भी उसका साथ दिया था. इस वारदात के बाद से ही पूरे गांव और आसपास के इलाकों के लोगों में कड़ा आक्रोश है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने के लिए लगातार तैयारियों में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने पर चालान पेश किया जाएगा.

सर्व समाज के लोग सड़क पर उतरे, आरोपी को फांसी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर जिले के मावली थाना इलाके में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर अब सर्व समाज के लोग सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं. मासूम बच्ची के हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण सड़क पर उतरे और पूरी घटना को लेकर पुरजोर तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठियां पटककर खदेड़ने की भी कोशिश की.

ये भी पढ़ेंः Udaipur Girl Murder Case : 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

आरोपी को फांसी की मांगः दरअसल उदयपुर के मावली कस्बे में पिछले दिनों एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ निर्मम हत्या के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. वहीं मावली कस्बे में गुरुवार को सर्व समाज के लोगों द्वारा इस घटना को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान लोगों ने चौराहे की सड़क पर जाम लगा दिया. जिसे देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. फिलहाल इस वारदात को अंजाम देने वाला हत्यारा सलाखों के पीछे है. बावजूद इसके लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी को उसके गुनाह की सजा मिले.

आरोपी ने की थी हैवानियतः मावली इलाके के 8 साल की मासूम बच्ची जिसे अपना भैया कहकर पुकारती थी. उसी शैतान बने भाई ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थीं. उसने न केवल बच्ची की हत्या की बल्कि उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने बच्ची के शव की शिनाख्त मिटाने के लिए उसके 10 टुकड़े तक कर दिए थे. इस निर्मम वारदात को अंजाम देने में आरोपी के माता-पिता ने भी उसका साथ दिया था. इस वारदात के बाद से ही पूरे गांव और आसपास के इलाकों के लोगों में कड़ा आक्रोश है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने के लिए लगातार तैयारियों में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने पर चालान पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.