उदयपुर. जिले में खान विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिसके तहत अवैध रूप से खनन के सात ट्रोले को जब्त किया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल के निर्देशानुसार अवैध खनन और निर्गमन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है.
खनिज अभियन्ता चन्दन कुमार ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक (खान) महेश माथुर और अधीक्षण खनि अभियन्ता ओ.पी. काबरा के नेतृत्व में पिछले दिनों से अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें. पालीः निजी होटल में वैश्यावृत्ति का भांडाफोड़, युवती सहित ग्राहक और होटल संचालक गिरफ्तार
रविवार को अवैध निर्गमन पर कार्रवाई करते हुए ढीकली (उदयपुर) के पास मीठानीम से गुजरात के मोरवी जाते हुए 7 ट्रोले जब्त किए गए हैं. ट्रकों में से खनिज फैल्सपार मिले हैं. इन ट्रोलों को विभाग कार्यालय पर खड़ा करवाया गया है और आगे नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.