उदयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने वर्तमान कार्यकाल के आखिरी बजट में उदयपुर को भी बहुत कुछ गिफ्ट किया है. राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और बांसवाड़ा जिले को गहलोत के पिटारे से बांधों की सौगात निकली है. उदयपुर में देवास योजना के तहत बांधों के निर्माण के लिए 1691 करोड़ रुपए के बजट घोषणा की है. सीएम ने अपने भाषण में कंर्फम किया कि इसका निर्माण देवास योजना के तीसरे और चौथे चरण के लिए किया जाएगा.
सीएम ने बजट भाषण में कहा- इन बांधों के बनने से उदयपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में पेयजल की स्थिति दुरुस्त होगी. इस दौरान एक रोचक घटनाक्रम भी देखने को मिला. उदयपुर पर अपने Points रखने के साथ ही सीएम ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ओर इशारा किया और इस योजना का दो बार जिक्र किया. इसके अलावा जिले में 10 करोड़ रुपए की लागत से प्लैनिटेरियम खोलने का भी ऐलान किया. बोले- इसके लिए जल्द ही जगह ढूंढी जाएगी. इससे साइंस के बच्चों को बहुत कुछ सीखने का मिलेगा.
वहीं उदयपुर में एयर कार्गो सुविधा की भी घोषणा की गई है. गहलोत ने अपने बजट पिटारे में उदयपुर को नया ऑडिटोरियम भी दिया है. उदयपुर में विशेष योग्यजन महाविद्यालय और गोल्फ कोर्स विकसित करने की घोषणा भी की है.उदयपुर संभाग मुख्यालय पर सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोटर्स स्कूल खोले जाने की भी घोषणा की गई है. इनमें प्रतिभावान खिलाड़ियों को रहने की जगह दी जगाई, उनके पढ़ने का इंतजाम होगा और साथ ही उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा.
राजसमंद और अन्य जिलों में यह घोषणा- इसके साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने बजट पिटारे से राजसमंद में मेडिकल कॉलेज बनाने का उपहार भेंट किया.इसके साथ ही नाथद्वारा में प्राकृतिक चिकित्सालय कॉलेज खोलने की घोषणा की. उन्होंने कुंभलगढ़ और रावली टॉडगढ़ में और काम करने की घोषणा की है. चित्तौड़गढ़ में वायु प्रदूषण का भी ख्याल रखा. इसे दूर करने के लिए विशेष पैकेज का भी ऐलान किया. बांसवाड़ा में फिर से डेयरी शुरू करने की घोषणा की है.
एनएच 48 बिछीवाड़ा में ट्रॉमा सेंटर- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर के लिए सबसे बड़ी घोषणा नेशनल हाईवे पर ट्रॉमा सेंटर खोले जाने का ऐलान किया. दरअसल, एनएच 48 पर ट्रॉमा सेंटर की 20 सालों से मांग चल रही थी, जिसे इस बार पूरा करने का सरकार ने वादा किया है. सीएम ने कहा- ट्रॉमा सेंटर खुलने से हाईवे पर होने वाली दुर्घटना में घायलों को तुरंत इलाज मिल सकेगा और उनकी जान बचाई जा सकेगी.