उदयपुर. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाने और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस और प्रशासन के दल की कार्रवाई का सिलसिला जारी है. इस दौरान गुरुवार को शहर के कोर्ट चौराहा क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से गठित दल ने निरीक्षण कर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कई प्रतिष्ठान सीज किए.
एडीएम सिटी अशोक कुमार ने बताया कि तहसीलदार युवराज कौशिक के नेतृत्व में प्रशासनिक दल की ओर से कार्रवाई की गई. इस दौरान कोर्ट चौराहे पर एक जूस सेंटर, रेस्टोरेंट और नाश्ता सेंटर पर अत्यधिक भीड़ होने और सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं होने पर कार्रवाई की गई. दुकानों पर ग्राहकों और संचालक ने मास्क नहीं पहना था. जिसके तहत राजस्थान महामारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सीज किया गया.
यह भी पढ़ें. उदयपुर: शहर में बेकाबू हुआ कोरोना, प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाल दिया जागरूकता का संदेश
इसी प्रकार नायब तहसीलदार हिम्मत सिंह की ओर से बिग बाजार के समीप कैफेटेरिया और प्रतापनगर थानाधिकारी ने कालकामाता रोड पर एक सोडा शॉप को सीज किया गया. इसके साथ ही अन्य प्रतिष्ठानों को मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और अनावश्यक भीड़भाड़ नहीं करते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया.