ETV Bharat / state

नन्ही स्केटर हंसिका की अनूठी पहल, उदयपुर से दिल्ली तक स्केटिंग कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का देगी संदेश

महिला सशक्तिकरण और जन जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक नन्ही बच्ची ने अनोखी शुरुआत की है. कक्षा 6 में पढ़ने वाली हंसिका स्केटिंग कर उदयपुर से दिल्ली तक जाएंगी.

स्केटर हंसिका, उदयपुर की स्केटर हंसिका की अनूठी पहल, Skater Hansika's unique initiative of Udaipur, हंसिका कमोयां उदयपुर खबर, उदयपुर लेटेस्ट खबर, udaipur news, hansika kamoya latest news
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 8:20 AM IST

उदयपुर. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज में व्याप्त लिंगभेद को खत्म करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की गई है. नन्ही स्केटर हंसिका कमोयां ने उदयपुर से नई दिल्ली तक स्केटिंग यात्रा शुरू की है. जिसका मकसद जन जागरूकता को बढ़ावा देना है. फतेहसागर की पाल से शुरू हुई यह यात्रा चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा-जयपुर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी.

स्केटिंग कर उदयपुर से दिल्ली पहुंचेंगी हंसिका

फतेहसागर पाल से रवाना हुई हंसिका कमोयां को विदा करने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे. खास बात यह है कि कक्षा 6 की छात्रा का समाज के प्रति इस प्रकार से बदलाव लाने की सोच सराहनीय है. यहां पर हुए कार्यक्रम में सभी लोगों ने हंसिका को बधाई देते हुए इस मिशन को पूरा करने की शुभकामनाएं दी.

पढ़ें- भाजपा पार्षदों ने पालिका दफ्तर पर जड़ा ताला तो कांग्रेस पार्षदों ने छैनी-हथौड़े से तोड़ दिया, धरने पर बैठ गईं पालिकाध्यक्ष

हंसिका ने 5 साल की उम्र में स्केटिंग शुरू की थी. जिसके बाद जिला स्तर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर की स्केटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अब तक कुल 45 प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर चुकी है. इस तरह से पहले भी उदयपुर से एक स्केटर्स ने उदयपुर से दिल्ली तक स्केटिंग की थी. जिसका भी उद्देश्य सामाजिक बदलाव लाने का संदेश देना था. अब हंसिका कमोया ने यह बीड़ा उठाया है. आपको बता दें कि हंसिका स्केटिंग में अब तक 45 से ज्यादा अवार्ड जीत चुकी है.

उदयपुर. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज में व्याप्त लिंगभेद को खत्म करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की गई है. नन्ही स्केटर हंसिका कमोयां ने उदयपुर से नई दिल्ली तक स्केटिंग यात्रा शुरू की है. जिसका मकसद जन जागरूकता को बढ़ावा देना है. फतेहसागर की पाल से शुरू हुई यह यात्रा चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा-जयपुर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी.

स्केटिंग कर उदयपुर से दिल्ली पहुंचेंगी हंसिका

फतेहसागर पाल से रवाना हुई हंसिका कमोयां को विदा करने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे. खास बात यह है कि कक्षा 6 की छात्रा का समाज के प्रति इस प्रकार से बदलाव लाने की सोच सराहनीय है. यहां पर हुए कार्यक्रम में सभी लोगों ने हंसिका को बधाई देते हुए इस मिशन को पूरा करने की शुभकामनाएं दी.

पढ़ें- भाजपा पार्षदों ने पालिका दफ्तर पर जड़ा ताला तो कांग्रेस पार्षदों ने छैनी-हथौड़े से तोड़ दिया, धरने पर बैठ गईं पालिकाध्यक्ष

हंसिका ने 5 साल की उम्र में स्केटिंग शुरू की थी. जिसके बाद जिला स्तर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर की स्केटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अब तक कुल 45 प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर चुकी है. इस तरह से पहले भी उदयपुर से एक स्केटर्स ने उदयपुर से दिल्ली तक स्केटिंग की थी. जिसका भी उद्देश्य सामाजिक बदलाव लाने का संदेश देना था. अब हंसिका कमोया ने यह बीड़ा उठाया है. आपको बता दें कि हंसिका स्केटिंग में अब तक 45 से ज्यादा अवार्ड जीत चुकी है.

Intro:उदयपुर की नन्हीं 11 साल की हंसिका कमोयां देशभर में महिला सशक्तिकरण और जन जागरूकता को लेकर उदयपुर से दिल्ली तक स्केटिंग कर पहुंचेंगे आज हंसिका ने उदयपुर की फतेह सागर की पाल से अपनी यात्रा की शुरुआत की आपको बता दें कि हंसिका नहीं स्केटिंग में अब तक 45 से ज्यादा अवार्ड जीते हैंBody:बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज में व्याप्त लिंगभेद को खत्म करने के प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए उदयपुर की नन्ही स्केटर्स हंसिका कमोयां ने उदयपुर से नई दिल्ली तक स्केटिंग की यात्रा शुरू की फतहसागर की पाल से शुरू हुई यह यात्रा चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा जयपुर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी फतहसागर पाल पर स्केटिंग के लिए रवाना हुई हंसिका कमोया को विदा करने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे खास बात यह है कि कक्षा 6 की छात्रा की ओर से समाज में बदलाव लाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है फतहसागर की पाल पर हुए कार्यक्रम में सभी लोगों ने हंसिका कमोया को बधाई देते हुए इस मिशन को पूरा करने की बात कही Conclusion:आपको बता देगी हंसिका कमोया ने 5 साल की उम्र में स्केटिंग शुरू की थी जिसके बाद जिला स्तर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर की स्केटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अब तक कुल 45 प्रतियोगिताएं जीत चुकी है इस तरह का संदेश देने के लिए पूर्व में भी उदयपुर से एक स्केटर्स ने उदयपुर से दिल्ली तक स्केटिंग कर समाज में बदलाव लाने के लिए संदेश दिया था और अब हंसिका कमोया ने यह बीड़ा उठाया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.