उदयपुर. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज में व्याप्त लिंगभेद को खत्म करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की गई है. नन्ही स्केटर हंसिका कमोयां ने उदयपुर से नई दिल्ली तक स्केटिंग यात्रा शुरू की है. जिसका मकसद जन जागरूकता को बढ़ावा देना है. फतेहसागर की पाल से शुरू हुई यह यात्रा चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा-जयपुर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी.
फतेहसागर पाल से रवाना हुई हंसिका कमोयां को विदा करने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे. खास बात यह है कि कक्षा 6 की छात्रा का समाज के प्रति इस प्रकार से बदलाव लाने की सोच सराहनीय है. यहां पर हुए कार्यक्रम में सभी लोगों ने हंसिका को बधाई देते हुए इस मिशन को पूरा करने की शुभकामनाएं दी.
हंसिका ने 5 साल की उम्र में स्केटिंग शुरू की थी. जिसके बाद जिला स्तर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर की स्केटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अब तक कुल 45 प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर चुकी है. इस तरह से पहले भी उदयपुर से एक स्केटर्स ने उदयपुर से दिल्ली तक स्केटिंग की थी. जिसका भी उद्देश्य सामाजिक बदलाव लाने का संदेश देना था. अब हंसिका कमोया ने यह बीड़ा उठाया है. आपको बता दें कि हंसिका स्केटिंग में अब तक 45 से ज्यादा अवार्ड जीत चुकी है.