उदयपुर. एक तरफ जहां मोदी के अमेरिका दौरे और हाउडी मोदी कार्यक्रम की चर्चा देश-दुनिया में हो रही है. दूसरी तरफ इसे मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चिंता जनक बताया. झीलों की नगरी पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बातचीत की. बातचीत में मोदी के अमेरिका दौरे पर सवाल पूछने पर ऐसा जवाब उन्होंने दिया.
सिंधिया ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. इसकी बिगड़ती स्थिति चिंताजनक है. जिसे जल्द से जल्द सुधारा जाना चाहिए. साथ ही सिंधिया ने यह भी कहा कि घरेलू उत्पादन की दर में लगातार कमी आ रही है. हमें इसे बढ़ाने के तरीके सोचने चाहिए.
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान के सटे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने आए. इसके बाद वे उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया के सामने सिंधिया ने अपनी बात रखी.