उदयपुर. जिले के मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कला महाविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी में भर्ती के दौरान गड़बड़िया हुई हैं.
भर्ती में अपने चाहने वाले लोगों को गलत तरीके से महाविद्यालय में लगाया गया है. इसके अलावा जो व्यक्ति सरकारी नौकरी में रहते हुए राजनिति कर रहे है वह गलत है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कला महाविद्यालय के प्रो. संजय लोढा पर आरोप लगाया कि वह सरकारी नौकरी में रहते हुए सीएए के खिलाफ कैंडल मार्च में भाग ले रहे है.
इससे ऐसा लगता है कि वह सरकार के आदेश की खिलाफत कर रहे हैं. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के विरोध के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रशासनिक भवन के बाहर पहुंचे और कार्यकर्ताओं की मांग पर आश्वासन दिया कि वह नियमों के अनुसार कार्रवाई करेंगे.
हालांकि इस दौरान छात्रों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी और विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निखिल राज सिंह ने साफ किया कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई है तो विश्वविद्यालय को बंद कराएंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.